Nirbhaya Case : Patiala House Court में सुनवाई आज, कानून पर क्या बोलीं निर्भया की मां|वनइंडिया हिंदी

2020-02-17 148

The Nirbhaya case is scheduled to be heard in Patiala House Court today .... It is expected that the court can issue a new death warrant for the guilty today ... Whereas before hearing, Nirbhaya's mother said that many dates (of the court Of hearing) has come and a new death warrant has not been issued yet. We go to every hearing with renewed hope. The culprits of the culprits use new tactics everyday, I cannot say what will happen today, but I am full of hope.

निर्भया केस की आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है....उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट आज गुनहगारों का नया डेथ वारंट जारी कर सकता है...वहीं सुनवाई से पहले निर्भया की मां ने कहा कि कई तारीखें (कोर्ट की सुनवाई की) आ चुकी हैं और अभी तक नया डेथ वारंट जारी नहीं किया गया है. हम हर सुनवाई में नई उम्मीद के साथ जाते हैं. दोषियों के कील हर रोज नई रणनीति का इस्तेमाल करते हैं, मैं नहीं कह सकती कि आज क्या होगा, लेकिन मैं उम्मीद से भरी हूं।

#NirbhayaCase #PatialaHouseCourt

Videos similaires